नई दिल्ली (Study Abroad Jobs). हर साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाते हैं. ज्यादातर स्टूडेंट्स ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, रशिया, कनाडा जैसे देशों का रुख करते हैं. कॉलेज की फीस भरने के लिए स्टूडेंट्स एजुकेशन लोन का सहारा लेते हैं. फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रहे कई स्टूडेंट्स के लिए विदेश जाकर पॉकेट मनी निकाल पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ वहां पार्ट टाइम जॉब का ऑप्शन भी चुन सकते हैं.
पढ़ाई के साथ नौकरी करके विदेश में बेसिक खर्च निकालना आसान हो जाता है (Part Time Jobs). हालांकि इसको लेकर हर देश के अपने खास नियम हैं. विदेशी स्टूडेंट्स को काम करने की इजाजत तो मिल जाती है लेकिन इसके लिए उस देश के नियम मानने पड़ते हैं (Abroad Working Hours Guidelines). ज्यादातर देशों ने विदेशी स्टूडेंट्स के लिए काम के घंटे तय किए हैं. उससे ज्यादा घंटे काम करने पर उनके खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है.
Work Permit: वर्क परमिट क्या होता है?
अलग-अलग देशों में वर्क परमिट को अलग नाम से जाना जाता है. कई देशों में वर्क परमिट को वर्क वीजा (Work Visa) कहते हैं. आप जिस देश में काम करना चाहते हैं, वहां की सरकार से अधिकृत डॉक्यूमेंट लेना होता है, जिसे वर्क परमिट या वर्क वीजा कहा जाता है. यह वीजा विदेशी स्टूडेंट्स को वहां पर रहकर पढ़ाई करने और नौकरी करने की परमिशन देता है. वर्क परमिट के लिए अप्लाई करने से पहले यह जानना जरूरी है कि वह देश प्रवासी स्टूडेंट्स को जॉब देता भी है या नहीं.
कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)मो0-9792806504 कोन (सोनभद्र)। देवर-देवरानी का झगड़ा छुड़ाने पहुंची भाभी मालवंती को देवर सुनील…
कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)मो0-9792806504 कोन(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगाई गांव में बुधवार की सुबह देवर-देवरानी…
विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा शिव शक्ति महिला मंडल…
वीर बहादुर सिंह/सोनभद्र (9616107197) रावर्ट्सगंज ब्लॉक के न्याय पंचायत बहुआर के कंपोजिट विद्यालय खचार पर…
कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)मो0-9792806504 कोन(सोनभद्र)।विकास खण्ड कोन के चांचीखुर्द प्रसबनिया गांव में बिजली के पोल नहीं…
वीर बहादुर सिंह/सोनभद्र (9616107197) 5 हजार रूपये अर्थदंड, न देने पर 4 माह की अतिरिक्त…