कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)
मो0-9792806504
कोन(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगाई गांव में बुधवार की सुबह देवर-देवरानी के झगड़े में बीच बचाव करने गई भाभी पर देवर ने लाठी से हमला कर दिया। इससे सिर में गंभीर चोट लगने से भाभी की मौत हो गई। महुआ बीनने को लेकर देवर-देवरानी आपस में झगड़ा कर रहे थे। कोन थाना क्षेत्र के निगाई गांव में बुधवार की सुबह गांव निवासी सुनील अपनी पत्नी से महुआ बीनने को लेकर झगड़ा कर रहा था। इसी दौरान बीच-बचाव करने के लिए उसकी भाभी 45 वर्षीय मलवंती देवी पत्नी रामगोविन्द वहां पहुंच गई। सुनील को भाभी का हस्तक्षेप नागवार गुजरा। गुस्साए देवर ने अपनी भाभी पर ही लाठी से हमला कर दिया, जिससे वह वहीं गिरकर अचेत हो गई। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर सुनील मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मृतका के पति रामगोविन्द के साथ ही ग्राम प्रधान पति विनोद कुमार और ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जुट गई। ग्राम प्रधान पति विनोद कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोन गोपाल जी गुप्ता मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि मृतका के पति रामगोविन्द की तहरीर पर आरोपी देवर सुनील के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी गई है। आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)मो0-9792806504 कोन (सोनभद्र)। देवर-देवरानी का झगड़ा छुड़ाने पहुंची भाभी मालवंती को देवर सुनील…
विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा शिव शक्ति महिला मंडल…
वीर बहादुर सिंह/सोनभद्र (9616107197) रावर्ट्सगंज ब्लॉक के न्याय पंचायत बहुआर के कंपोजिट विद्यालय खचार पर…
कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)मो0-9792806504 कोन(सोनभद्र)।विकास खण्ड कोन के चांचीखुर्द प्रसबनिया गांव में बिजली के पोल नहीं…
वीर बहादुर सिंह/सोनभद्र (9616107197) 5 हजार रूपये अर्थदंड, न देने पर 4 माह की अतिरिक्त…
वीर बहादुर सिंह/सोनभद्र (9616107197) बिरसा मुंडा बनवासी विद्यापीठ सेवा कुंज आश्रम कारीडाँड़ में नाबालिग आदिवासी…