वीर बहादुर सिंह/सोनभद्र (9616107197)
आज एफआरसीटी के संस्थापक महेन्द्र कुमार वर्मा एवं सह संस्थापक चन्द्रशेखर सिंह, चरन सिंह कंवर, आशु कालियर तथा जनार्दन यादव ने संयुक्त रूप से एक पत्र जारी कर रानी सिंह कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष, रामकुमार चाहर को प्रदेश महामंत्री, रविन्द्र नाथ मिश्रा को प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं मोहम्मद अयूब अंसारी को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दिया।
पत्र जारी होते ही पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी सदस्य बधाई संदेश भेज रहे हैं।
रानी सिंह कुशवाहा निजी विद्यालय की प्रबंधक हैं, रामकुमार चाहर बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी शिक्षक हैं, रविन्द्र नाथ मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोऑर्डिनेटर हैं और मोहम्मद अयूब अंसारी बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक हैं।
एफआरसीटी सर्वजन का, सर्वजन के लिए, सर्वजन के द्वारा बनायी गयी टीम है जो सदस्यों के आर्थिक संकट पर नियमानुसार पारदर्शी तरीके से परस्पर आर्थिक सहयोग करती है। यदि किसी वैधानिक सदस्य का असामयिक निधन हो जाता है तो भौतिक सत्यापन के उपरांत सीधे दिवंगत सदस्य के नॉमिनी के बैंक खाते में 50 रुपए का आर्थिक मदद समस्त सदस्य भेजते हैं। पूरे प्रदेश में एफआरसीटी से 18 हजार सदस्य जुड़े हुए हैं, प्रतिदिन यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। असामयिक निधन होने पर दिवंगत सदस्य के नॉमिनी के बैंक खाते में सिर्फ 50 रुपए का सहयोग भेजकर भी वर्तमान में 9 लाख रुपए का आर्थिक मदद पारदर्शी तरीके से हो सकता है। जबकि लक्ष्य 50 लाख रुपए तक का आर्थिक सहयोग करना है।
विगत माह एफआरसीटी के समस्त सदस्यों ने वैधानिक सदस्य सुरेश चन्द्र की बेटी के विवाह में मात्र 10 रुपए का आर्थिक सहयोग भेजकर एक लाख रुपए से अधिक का आर्थिक मदद किया था। एफआरसीटी द्वारा 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 11 वैधानिक सदस्यों की बेटी के विवाह में लाखों रुपए का आर्थिक मदद किया जाएगा। समस्त विभागों के सरकारी व संविदा कर्मचारी, समस्त विद्यालय, कॉलेज ,हॉस्पिटल, कंपनी के प्राइवेट कर्मचारी, मीडियाकर्मी, एडवोकेट, व्यवसाई, किसान, छात्र, गृहिणी इत्यादि सभी सर्वजन वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सदस्य बन सकते हैं। एफआरसीटी प्रोफेशन या व्यवसाय की भावना से ऊपर उठकर कार्य करती है।
प्रदेश अध्यक्ष रानी सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं एफआरसीटी के संस्थापक माननीय महेंद्र कुमार वर्मा जी एवं संस्थापक मंडल के द्वारा सौपी गई इस जिम्मेदारी का पूर्ण रूपेण निर्वहन करूंगी,
संस्थापक श्री महेन्द्र कुमार वर्मा जी ने सपना देखा है कि प्रदेश की लाखों बेटियों को बेटी विवाह शगुन योजना के तहत सहयोग मिले, ताकि बेटियों को बोझ ना समझा जाए, एफआरसीटी के किसी भी वैधानिक सदस्य की असामयिक मृत्यु पर उनके नामिनी को 50 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और ऐसी बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने का श्री वर्मा जी ने जो सपना देखा है, उन्हें मैं पूरा करने के लिए दिन-रात मेहनत करूंगी।
कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)मो0-9792806504 कोन (सोनभद्र)। देवर-देवरानी का झगड़ा छुड़ाने पहुंची भाभी मालवंती को देवर सुनील…
कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)मो0-9792806504 कोन(सोनभद्र)। स्थानीय थाना क्षेत्र के निगाई गांव में बुधवार की सुबह देवर-देवरानी…
विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा शिव शक्ति महिला मंडल…
वीर बहादुर सिंह/सोनभद्र (9616107197) रावर्ट्सगंज ब्लॉक के न्याय पंचायत बहुआर के कंपोजिट विद्यालय खचार पर…
कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)मो0-9792806504 कोन(सोनभद्र)।विकास खण्ड कोन के चांचीखुर्द प्रसबनिया गांव में बिजली के पोल नहीं…
वीर बहादुर सिंह/सोनभद्र (9616107197) 5 हजार रूपये अर्थदंड, न देने पर 4 माह की अतिरिक्त…