कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)
मो0-9450990827
कोन (सोनभद्र)।विकास खंड कोन अंतर्गत ग्राम पंचायत चांची कला के टोला चांची खुर्द में कोन–नरहटी मार्ग को जोड़ने वाले रास्ते पर लोक निर्माण विभाग पीडब्लूडी द्वारा निर्माणाधीन पुल में मानक के अनुरूप सरिया का उपयोग न किए जाने का आरोप सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए पुल के कभी भी ध्वस्त होने की आशंका जताई है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुल निर्माण में लगाया जा रहा सरिया निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं है। इसके साथ ही अन्य निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी संदेह के घेरे में है। ग्रामीणों के अनुसार, कमजोर और घटिया सरिया के प्रयोग से पुल की मजबूती प्रभावित हो रही है, जिससे भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय निवासियों रामआश्रय गुप्ता,अमरेश गुप्ता, ने बताया कि उन्होंने कई बार निर्माण स्थल पर मानकविहीन सरिया का उपयोग होते देखा है, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य लगातार जारी है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। लोगों का आरोप है कि संबंधित विभाग और ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता मानकों की अनदेखी की जा रही है।
इस संबंध में जब संबंधित लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर जेई से उनका पक्ष जानने के लिए सेल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो फोन तो लगा, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि पुल निर्माण कार्य की तत्काल उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही दोषी ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पुल का निर्माण पूरी तरह मानक के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण सामग्री से कराया जाए, ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब संज्ञान लेता है और निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर क्या कदम उठाए जाते हैं।