कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)
कोन-(सोनभद्र)।सोनभद्र में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत थाना कोन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महिला का भेष धारण कर हाईवे और मुख्य मार्गों पर राहगीरों से लूट करने वाले गिरोह के एक शातिर एवं ₹10,000 के इनामिया बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार तथा क्षेत्राधिकारी ओबरा अमित कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 14 जनवरी 2026 की भोर में थाना कोन पुलिस टीम रात्रि गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गोपनीय सूचना मिली कि कनहर नदी पुल के पास कोन–तिलगुडवा मुख्य मार्ग पर कुछ शातिर एवं इनामी बदमाश महिला का भेष बनाकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।
सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने समय लगभग 05:10 बजे मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही बदमाश जंगल की ओर भागने लगे और खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में संतुलित जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश कृष्णा उर्फ कृष्णदेव सिंह (23 वर्ष) पुत्र लोहा सिंह, निवासी नौडिहा, थाना कोन, जनपद सोनभद्र, के बाएं पैर में गोली लग गई। इसी दौरान उसका एक साथी फरार हो गया।
पुलिस ने घायल अवस्था में अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नाजायज तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस, ₹450 नकद तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में थाना कोन पर मु0अ0सं0- 09/2026, धारा 109(1) बीएनएस एवं 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर गिरोह बनाकर हाईवे एवं मुख्य मार्गों पर महिला का भेष धारण करता था। इसके बाद वाहन चालकों को बहला-फुसलाकर जंगल अथवा सुनसान इलाकों में ले जाकर असलहे के बल पर उनसे नकदी एवं कीमती सामान लूट लिया जाता था। लोक-लाज एवं बदनामी के भय से अधिकांश पीड़ित पुलिस में शिकायत नहीं करते थे, जिसका लाभ उठाकर गिरोह लंबे समय से सक्रिय था।
अभियुक्त ने यह भी बताया कि घटना के दौरान फरार हुआ बदमाश सोनू पुत्र सुरेन्द्र उर्फ सुलेन्द्र, उसका सगा मौसा है, जो रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र का निवासी है और उस पर भी कई गंभीर
आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस टीम को मिला श्रेय
इस साहसिक एवं सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली थाना कोन पुलिस टीम में—
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, थाना कोन
उप निरीक्षक वीरेन्द्र वर्मा, चौकी प्रभारी वागेसोती
उप- निरीक्षक राकेश राय
उप -निरीक्षक भागवत राय
उप- निरीक्षक शशिकान्त सिंह
हेड कांस्टेबल -आशीष कुमार सिंह
हेड कांस्टेबल -सामू सिंह यादव
हेड कांस्टेबल- अनिल सरोज
हेड कांस्टेबल- अभिषेक यादव
हेड कांस्टेबल -अशोक कुमार
हेड कांस्टेबल- विनय यादव
हेड कांस्टेबल -इन्द्रबली राय
कांस्टेबल -मन्टू सिंह
शामिल रहे।
अपराधियों में हड़कंप, पुलिस अलर्ट
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।