वीर बहादुर सिंह/ सोनभद्र (9616107197)
आज डी ए वी पब्लिक स्कूल परासी में बच्चों के प्रिय चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर बाल दिवस का रंगारंग और चित्ताकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसकी शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या रचना दुबे के यजमानत्व में आयोजित दैनिक वैदिक यज्ञ हवन से हुआ। इस क्रम में विद्यालय के छात्र प्रमुख मोहित सिंह की अगुवाई में छात्र-छात्रा एकादश और वरिष्ठ खेल शिक्षक एस आर दास सर की कप्तानी में अध्यापक- अध्यापिका एकादश के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें छात्र-छात्रा एकादश विजयी रहा। इसके पश्चात विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए कुछ मनोरंजक गतिविधियाँ जैसे एक मिनट में कितने केले खाए ?,चटाई पर उछल-कूद और थ्री लेग रेस आदि प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं,जिसमें बच्चों ने खूब मज़े किए। नेहरू जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें याद किया गया। इसके पश्चात प्रार्थना मंच पर शिक्षक प्रतिभागियों द्वारा रैंप वॉक का अद्भुत और रोमांचकारी प्रदर्शन किया गया। गौर तलब बात यह है कि विद्यालय की प्रार्थना सभा में सभी प्रतिभागी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएँ ही थे। इस क्रम में विद्यालय के शिक्षक शिशिर श्रीवास्तव,नितिन सिंह,वसीम अहमद और किरण कुमारी द्वारा मंच संचालन एवं इवेंट इंचार्ज छात्र विनय विश्वकर्मा और छात्रा सोनल दुबे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
