वाराणसी। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर पैनेसिया हॉस्पिटल कबीर नगर की ओर से स्वास्थ्य जनजागरूकता रैली निकाली गई। इसका उद्देश्य नागरिकों को हृदय रोग, मधुमेह एवं मोटापा जैसे बढ़ते स्वास्थ्य खतरों के प्रति जागरूक करना था। रैली में मधुमेह (डायबिटीज़) की रोकथाम, समय पर जांच, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने तथा फिटनेस की जरूरत पर विशेष संदेश दिया गया। रैली हॉस्पिटल के मुख्य द्वार से शुरू होकर कबीर नगर, दुर्गाकुंड, रविदास गेट, ट्रॉमा सेंटर, लंका चौराहा, सुंदरपुर होते हुए पुनः कबीर नगर पर समाप्त हुई। इस रैली का नेतृत्व डॉ. आशुतोष ने किया और इसमें करीब 150 लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, सहयोगी कर्मचारी, पी डब्लू ई एस कार्डियाबकॉन के प्रतिनिधि, विद्यार्थी और आम नागरिक शामिल थे। रैली के दौरान लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नारे लगाए गए। इन नारों से समाज में जागरूकता और प्रेरणा का संचार हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष मिश्रा ने कहा कि यह गैर-राजनीतिक, शांतिपूर्ण एवं प्रेरणादायक सामाजिक पहल’ है जिसका लक्ष्य स्वास्थ्य के प्रति सामूहिक चेतना पैदा करना है। अस्पताल केवल इलाज का केंद्र नहीं, बल्कि जनजागरूकता का माध्यम भी है। मीडिया और समाज की भागीदारी से ऐसे अभियान और प्रभावी होते हैं। हम वाराणसी में स्वास्थ्य जागरूकता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का संकल्प लेते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पल्लवी मिश्रा ने कहा आज की जीवनशैली में मधुमेह तेजी से बढ़ रहा है। कई लोग देर से इसका पता लगाते हैं, जिससे हृदय रोग, किडनी फेल्योर और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं बढ़ जाती हैं। इस रैली का उद्देश्य लोगों को समय रहते जांच करवाने, सक्रिय रहने और संतुलित आहार को जीवन में शामिल करने के लिए प्रेरित करना है। हमें खुशी है कि समाज ने उत्साहपूर्वक इस अभियान में भाग लिया।
