-किशुनपुरवा में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)
मो0-9792806504
कोन(सोनभद्र)।क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए ग्राम किशुनपुरवा में मानवता एवं सेवा भाव से प्रेरित कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम राम कृष्ण नारायण गुप्ता के द्वारा दिनांक 30 दिसंबर, मंगलवार को निज आवास, ग्राम किशुनपुरवा में आयोजित किया जायेगा, जिसमें वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग जनों को कंबल वितरित किए जायेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिषेक चौबे (राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच, अपना दल (एस) एवं हाईकोर्ट अधिवक्ता) उपस्थित रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजनी पटेल (जिला अध्यक्ष अपना दल (एस) कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेंगे।
आयोजक राम कृष्ण नारायण गुप्ता ने बताया कि इस सेवा कार्य का उद्देश्य ठंड से प्रभावित जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
