कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)
मो0-9450990827
कोन(सोनभद्र)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों और निर्दोष हिंदुओं की हत्या के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर कोन बाजार में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन की शुरुआत कस्बे के प्रमुख मार्गों और बाजार क्षेत्रों से जुलूस के रूप में हुई। हाथों में तख्तियां और भगवा झंडे लिए कार्यकर्ताओं ने “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो” और “बांग्लादेश मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। जुलूस के चलते कुछ समय के लिए बाजार क्षेत्र में हलचल का माहौल बना रहा।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू समाज को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिरों पर हमले, घरों को जलाना और निर्दोष लोगों की हत्या जैसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। वक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस मामले में हस्तक्षेप करने तथा भारत सरकार से कड़े कूटनीतिक कदम उठाने की मांग की।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना हर जागरूक नागरिक का दायित्व है। यदि इस प्रकार की घटनाएं नहीं रुकीं तो संगठन आंदोलन को और व्यापक रूप देगा। आवश्यकता पड़ने पर जिला और प्रदेश स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
पुतला दहन के दौरान माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण रहा, हालांकि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए थाना प्रभारी संजीव सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
प्रदर्शन में हरिशंकर वर्मा, वाचस्पति त्रिपाठी, संतोष पासवान, सुनील मिश्रा, हृदय निवास पाण्डेय, सुशील चतुर्वेदी सहित विश्व हिंदू परिषद के अनेक पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे। अंत में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पीड़ित हिंदुओं के समर्थन में खड़े रहने का संकल्प लिया।