चंद्र मोहन शुक्ला (करमा/सोनभद्र) 
सोनभद्र
पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों के संचालन में विशेष योगदान हेतु विकसित पंचायत विकसित भारत कार्यक्रम में मंगलवार को पंचायती राज विभाग निदेशालय अलीगढ़ लखनऊ में रावस्ट्सगंज ब्लाक के बहुआर ग्राम पंचायत की लोकप्रिय ग्राम प्रधान आराधना त्रिपाठी को कैबिनेट मंत्री पंचायती राज विभाग ओम प्रकाश राज भर द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया स्वजनों में हर्ष।