उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के ओबरा थाना अंतर्गत ग्राम बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर के खदान में दुर्घटना होने से उसमें कार्यरत कई मजदूरों के दबने की सूचना मिली है। घटना की पुष्टि जिलाधिकारी द्वारा भी की गई है।
जिलाधिकारी बी एन सिंह ने बताया कि बिल्ली मारकुंडी स्थित कृष्णा माइंस में किसी दीवार के गिर जाने से वहाँ कार्यरत कुछ मजदूर दब गए हैं। उन्होंने बताया कि दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास अल्ट्राटेक कंपनी, दुसान कंपनी, ओबरा पावर कंपनी तथा अन्य के सहयोग से किया जा रहा है। इनके अतिरिक्त एन डी आर एफ और एस डी आर एफ की टीमें मिर्जापुर से रवाना हो चुकी हैं। डी एम ने बताया कि दुर्घटना में दबे हुए लोगों की संख्या अभी अज्ञात है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर खनन क्षेत्र में कोई बंदी का आदेश नहीं दिया गया था लेकिन घटना हुई है तथा जाँच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
