कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)
कोन(सोनभद्र)।स्थानीय थाना कोन में मोटर वाहन अधिनियम एमवी एक्ट के तहत वर्षों से सीज किए गए कुल 11 वाहनों की नीलामी आगामी 4 जनवरी 2026, रविवार को थाना परिसर में की जाएगी। नीलामी प्रक्रिया गठित कमेटी की निगरानी में संपन्न होगी।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई माननीय न्यायालय के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर की जा रही है। नीलामी में एक बस, एक चार पहिया वाहन तथा नौ मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि नीलामी के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है। इच्छुक ठेकेदार एवं बोलीदाता नियमानुसार नीलामी में भाग ले सकते हैं। सबसे अधिक बोली लगाने वाले को वाहन आवंटित किया जाएगा।