कोन-(मुन्ना लाल जायसवाल)
मो0-9450990827
कोन(सोनभद्र)।विकास खण्ड कोन अंतर्गत ग्राम पंचायत चांची कला के टोला चांची खुर्द, अजय कुमार के घर के पास कोन–नरहटी मार्ग को जोड़ने वाले रास्ते पर लोक निर्माण विभाग पीडब्लूडी द्वारा बनाए जा रहे पुल के निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुल निर्माण में इस्तेमाल की जा रही गिट्टी, रेत और सीमेंट मानक के अनुरूप नहीं है, जिससे पुल की मजबूती पर खतरा मंडरा रहा है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते जांच नहीं हुई तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने कई बार कार्यस्थल पर घटिया सामग्री का उपयोग होते देखा है, इसके बावजूद निर्माण कार्य लगातार जारी है। ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि जिम्मेदार विभाग और ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता की अनदेखी की जा रही है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराने तथा दोषी ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मांग की गई है कि पुल का निर्माण मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण सामग्री से कराया जाए, ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब तक संज्ञान लेता है और क्या कार्रवाई करता है।